ब्रिटिश नागरिक पहले ही संदिग्ध था और वह निगरानी में था, लेकिन बिना बताए एयरपोर्ट पहुंच गया
संदिग्ध ब्रिटिश नागरिक 19 लोगों के समूह में केरल के मुन्नार घूमने आया था और यहां से दुबई जा रहा था
तिरुवनंतपुरम. केरल में एक ब्रिटिश नागरिक कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है। रविवार को ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खबर लगते ही उसे कोच्चि एयरपोर्ट पर दुबई जा रही फ्लाइट से उतारा गया। इस विमान में 289 यात्री सवार थे। अब ये सभी संदिग्ध हैं और उनकी जांच की जा रही है।
कोच्चि एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि संक्रमित पाया गया व्यक्ति संदिग्ध था। जांच के बाद से ही वह निगरानी में था, लेकिन वह जिले के अधिकारियों को सूचना दिए बगैर ही कोच्चि एयरपोर्ट जाने वाले समूह में शामिल हो गया। इसी बीच उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सूचना मिलते ही विमान को रोक दिया गया। पहले संक्रमित के साथ जा रहे 19 लोगों के समूह को ही उतारने का फैसला किया गया। हालांकि, बाद में निर्देश मिला कि सभी यात्रियों को उतारा जाना है। अब ये सभी संदिग्ध हैं और इनकी जांच की जा रही है।
संक्रमितों के मामले में केरल दूसरे नंबर पर
केरल में रविवार को ब्रिटिश नागरिक समेत 3 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 22 हो गई। इस मामले में केरल देश में दूसरे नंबर पर है। उससे ज्यादा 31 संक्रमित महाराष्ट्र में हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 107 हो गई है।